Thursday, January 19, 2012

कहानी फसबूक और ओरकुट की...


यह कहानी है 2 दोस्तों के दुश्मन बने की. फसबूक और ओरकुट 2 अछे दोस्त हुआ करते थे. हर समय साथ रहते; साथ खाते; साथ सोते; साथ पढ़ते; साथ खेलते. दोनों की दोस्ती इतनी गहरी थी की दोनों एक दुसरे के लिए जान भी देने को तयार थे.

फिर एक दिन ऐसा आया जब ओरकुट को फसबूक का साथ बेकार लगने लगा और उसने सोचा की नए दोस्त बनाये जाये. ओरकुट नए दोस्त बनाने लग गया और धीरे धीरे फसबूक को भूलने लग गया. ओरकुट अपने नए दोस्तों में इतना खो गया की उसने फसबूक को पूरी तरह भुला दिया. ओरकुट की हरकत देख फसबूक बहुत दुखी हो गया. दुःख में फसबूक बहुत रोया फिर उसने फैसला लिया की वो भी नए दोस्त बनाएगा.

फसबूक ने भी लोगों से दोस्ती करना शुरू कर दिया. फसबूक अपने दोस्तों को पा कर बहुत खुश था और उन्हें खुश रखने के लिए जितने जतन हो सकते थे करता. लोग फसबूक के दोस्त बन कर बहुत खुश थे; इतने खुश की उन्होंने ओरकुट के दोस्तों को बोला की एक बार फसबूक के दोस्त बन कर देखो. ओरकुट के दोस्त अब फसबूक के दोस्त बने लग गए और उन्हें फसबूक का साथ पसंद आने लग गया. फसबूक अपने दोस्तों को हमेशा कोई नयी चीज़ दे कर खुश कर देता; लोग बस इसी सोच में रहते की अब क्या खास होने वाला है. लोगों को ओरकुट की याद तो आती पर उसके पास जब भी जाते वो वहीँ पुरानी बातें करता और लोग उससे बोर हो कर फिर से फसबूक के पास वापस आ जाते. फसबूक के नए surprises लोगों को अछे लगने लग गए और फसबूक के दोस्तों का नंबर दिन ब दिन बढ़ने लग गया.

फसबूक को अपने नए दोस्त इतने पसंद आये की वो ओरकुट के बारे में सुना भी पसंद नहीं करता. अगर कोई ओरकुट के बारे में कुछ बोलता तो फसबूक वैसी हरकत करता जैसे इस फोटो में दिख रहा है. फसबूक की यह दुश्मनी ओरकुट के लिए कभी ख़तम होगी या नहीं यह तो पता नहीं पर लोग फसबूक के दोस्त बन कर और फसबूक को पाकर बहुत खुश हैं. फसबूक और ओरकुट एक दुसरे के कितने ही बड़े दुश्मन क्यों ना हो पर इन्होने दोस्त बहुत बनाये हैं.

3 Things I like about Orkut

  1. Testimonials where my friends shared their honest feelings about me.
  2. Profile visitors
  3. I added the communities of my interest and still had loads of members and good amount of discussion unlike facebook where the member number doesn’t go up

Facebook is 'नया दिन नयी रात'; hard to keep a track of previous discussion… :-D

P.S. Scooters came to an end and people started using bike. Similarly Orkut has come to an end and people have started using facebook.

P.P.S. Share your views about the social networking sites.

P.P.P.S. Click on the ads.

2 comments:

egvishal said...

Yup the current scenario is that facebook has come up with time line that will help in revisiting the old conversation. As far orkut was concerned it was better in terms of privacy with less/ no adv at all.

PULASTYA NARAIN PANDEY said...

Padh ke acha laga...